मथुरा शहर को मिली फ्री वाई फाई सेवा, महापौर एवं नगर आयुक्त ने दो स्थानों पर किया शुभारंभ

संवाददाता
मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के महापौर डा. मुकेश आर्य बंधु एवं नगर आयुक्त अनुयय झा ने स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत  होली गेट चौराहा एवं जुबली पार्क क्षेत्र में फ्री वाईफाई नेट सेवा का शुभारंभ किया।  होली गेट पर 50 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की शिलान्यास पट्टिका का भी अनावरण किया। संभवत गणतंत्र दिवस से पहले राष्टÑीय ध्वज फहरना शुरु हो जाएगा।

गौरतलब है कि होली गेट और जुबली पार्क क्षेत्र में रोजाना बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले श्रद्धालु और शहर के लोगों का आवागमन रहता है। कभी-कभी नेटवर्क न आने से इन लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। नगर निगम की ओर से स्थापित किए गए फ्री वाईफाई से सभी को बड़ी सुविधा मिलेगी।

नगर आयुक्त अनुनय झा के मुताबिक प्रथम चरण में वृंदावन में प्रेम मंदिर एवं विद्यापीठ चौराहा पर फ्री वाईफाई शुरु की गई।  अब द्वितीय चरण में होली गेट चौक एवं जुबली पार्क क्षेत्र  फ्री इंटरनेट सेवा शुरु की गई। उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर निगम क्षेत्रांतर्गत अन्य स्थानों पर भी फ्री वाईफाई की सुविधा लोगों को उपलब्ध करायी जायेगी। कहा कि एक मोबाइल फोन नम्बर से 24 घण्टे में 30 मिनट तक फ्री वाईफाई की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। वाईफाई से एक बार मे कुल 150 मोबाइल फोन जुड़ सकेंगे। इस मौके पर पार्षद रामदास चतुर्वेदी, राजेंद्र पटेल एवं  भाजपा नेता सरदार राजेंद्र सिंह होरा आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*