मथुरा में भगवान बांके बिहारी को उनके एक भक्त ने डेढ़ किलो सोने का हार चढ़ाया है। इसकी कीमत 85 लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि, मंदिर प्रशासन ने अभी हार चढ़ाने से जुड़ी कोई जानकारी या तस्वीर जारी नहीं की है। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें भगवान बांके बिहारी सोने का बड़ा हार पहने हुए हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वही डेढ़ किलो वाला हार है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है।
बताया जा रहा है कि हार को रायपुर के एक भक्त ने अर्पित किया है। दिल्ली के कृष्णा नगर के ज्वैलर्स ओम शिव गिरी ने कहा कि ये आभूषण उनके यहां तैयार हुआ है। इसे बनकर तैयार होने में करीब 1 महीने का समय लगा है। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है।
हार अर्पित करने को लेकर मंदिर प्रबंधन ने बताया कि अगर कोई भक्त मंदिर कार्यालय में आकर कुछ देता है तो इसकी जानकारी रहती है। लेकिन, कई ऐसे भक्त भी हैं जो सीधे अपने गोस्वामी के माध्यम से भगवान को अर्पित करते हैं। उसकी जानकारी नहीं रहती। वहीं, इस हार के बारे में मंदिर के गोस्वामियों से जानकारी की गई तो किसी ने कुछ भी पता होने से इनकार कर दिया।
Leave a Reply