मथुरा: रायपुर के भक्त ने बांके बिहारी को चढ़ाया 85 लाख का हार, एक महीने में हुआ बनकर तैयार

bihari ji

मथुरा में भगवान बांके बिहारी को उनके एक भक्त ने डेढ़ किलो सोने का हार चढ़ाया है। इसकी कीमत 85 लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि, मंदिर प्रशासन ने अभी हार चढ़ाने से जुड़ी कोई जानकारी या तस्वीर जारी नहीं की है। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें भगवान बांके बिहारी सोने का बड़ा हार पहने हुए हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वही डेढ़ किलो वाला हार है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है।

बताया जा रहा है कि हार को रायपुर के एक भक्त ने अर्पित किया है। दिल्ली के कृष्णा नगर के ज्वैलर्स ओम शिव गिरी ने कहा कि ये आभूषण उनके यहां तैयार हुआ है। इसे बनकर तैयार होने में करीब 1 महीने का समय लगा है। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है।

वीडियो में ज्वैलर्स ओम शिव गिरी ने बताया, यह हार नो प्रॉफिट नो लॉस पर बनाया गया है। ये 92% के अंदर बना है। इसमें डेढ़ किलो सोना लगा है। इसकी लागत 84 लाख 21 हजार है। इस हार की डिजाइन भक्त ने ही तैयार की। हार बनाने वाले ज्वैलर्स ने खुद को भाग्यशाली बताया कि उसके द्वारा यह हार बनाया गया और उसे भगवान बांके बिहारी को पहनाया गया।

हार अर्पित करने को लेकर मंदिर प्रबंधन ने बताया कि अगर कोई भक्त मंदिर कार्यालय में आकर कुछ देता है तो इसकी जानकारी रहती है। लेकिन, कई ऐसे भक्त भी हैं जो सीधे अपने गोस्वामी के माध्यम से भगवान को अर्पित करते हैं। उसकी जानकारी नहीं रहती। वहीं, इस हार के बारे में मंदिर के गोस्वामियों से जानकारी की गई तो किसी ने कुछ भी पता होने से इनकार कर दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*