
यूनिक समय, मथुरा। जिला न्यायाधीश आशीष गर्ग ने जानकारी दी है कि 26 अप्रैल को जनपद के सभी न्यायालय में सामान्य रूप से न्यायिक कार्य किया जाएगा।
दरअसल, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर न्यायालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। इसकी पूर्ति के लिए अब 26 अप्रैल, जो कि महीने का चौथा शनिवार है, को कार्य दिवस घोषित किया गया है।
इस संबंध में जिला जज आशीष गर्ग ने सभी न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ता संघों और अन्य संबंधित पक्षों को सूचित कर दिया है। आदेश के अनुसार, उक्त दिन सभी न्यायालय नियमित रूप से खुले रहेंगे और सामान्य न्यायिक कार्य संपन्न होंगे।
Leave a Reply