मथुरा: व्यापारियों के जबर्दस्त विरोध के चलते अतिक्रमण हटाने आए अधिकारी बैरंग लौटे

 कल की बैठक में व्यापारियों के साथ तय होगा कि कैसे हटेगा अतिक्रमण
मथुरा। महानगर की होलीगेट से आर्य समाज रोड तक प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान आज से प्रारंभ किया। जैसे ही जेसीबी ने अतिक्रमण हटाना शुरु किया वैसे ही व्यापारी नेता वहां आ धमके और प्रशासन की कार्यवाही का विरोध करने लगे। व्यापारियों में आक्रोश था कि उन्हें बिना बताये अतिक्रमण हट़ायो जा रहे हैं। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार और एसपी ट्रेफिक ने व्यापारी नेताओं के साथ तय किया कि शुक्रवार को मध्याह्न 12 बजे पुलिस लाइन में होने वाली वाली बैठक में तय किया जायेगा कि कहां कहां कैसे अतिक्रमण हटाये जायेंगे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी कुछ अतिक्रमण हटाने के बाद वापस चले जायेंगे।

शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के अधिकारियों की टीम मय फोर्स के आर्य समाज रोड, जनरलगंज आदि क्षेत्रों में जेसीबी मशीन, टैक्टर आदि लेकर पहुंच गये। नगर निगम तिराहे से जैसे ही यह टीम सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, एसपी ट्रेफिक डा0 ब्रजेष कुमार, एसडीएम राजीव उपाध्याय, नगर निगम के संयुक्त नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल, सीओ सिटी, सदर, कोतवाली प्रभारी, गोविंदनगर प्रभारी, थाना सदर प्रभारी मय फोर्स, पीएसी व नगर निगम के कर्मचारियों की टीम के साथ होलीगेट की तरफ आगे बढ रहे थे। इस दौरान टीम ने दुकानों के आगे के अतिक्रमण और साइन बोर्ड को हटवाये। अतिक्रमण हटवाने की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई।


व्यापारी और व्यापारी नेताओं का होलीगेट पर एकत्रित होना प्रारंभ हो गया। कई संगठनों के व्यापारी नेता आकर इस कार्रवाई विरोध जताने लगे। होलीगेट व्यवसाई समिति के अध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव, महामंत्री राजेन्द्र मोहन राजा, नगर उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ट उपापध्यक्ष सुनील साहनी, अजय गोयल आदि ने अधिकारियों से कहा कि पहले अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों को नोटिस देना चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि वे कोई स्थाई अतिक्रमण नहीं हटवा रहे हैं। वह केवल नाले नालियों के ऊपर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण व रास्तों में खड़ी ढकेलों को हटवा रहे हैं। मदन मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकारी बतायें कितना अतिक्रमण हटाना है व्यापारी स्वयं हटा देंगे। दुकानों के नाम के बोर्ड नहीं हटाये जायें। पहले व्यापारियों के साथ बैठक होनी चाहिए थी फिर अतिक्रमण हटने चाहिए थे। उनकी बात पर प्रशासन के अधिकारी सहमत हो गये और तय किया कि शनिवार को मध्याह्न 12 बजे बैठक पुलिस लाइन में व्यापारियों के साथ होगी। उसके बाद अतिक्रमण की कार्यवाही की जायेगी। जब व्यापारी नेता सुनील साहनी ने कहा कि उनके पास हाईकोर्ट से दुकानों के आगे साइन बोर्ड हटाने पर स्थगन आदेश है। इस पर सीओ सिटी ने कहा कि कल की बैठक में स्थगन आदेश को लेकर आयें। उसके बाद से सभी अधिकारी बिना अतिक्रमण हटाये वापस चले गये।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*