मथुरा:भाजपा से हेमा मालिनी नामांकन दाखिल करेंगी 25 को, बीजेपी ने जारी की लिस्ट

मथुरा। फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को भाजपा ने एक बार फिर मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। टिकट मिलने के बाद हेमा मालिनी बीती शाम ही मथुरा पहुंच गई हैं। 25 मार्च यानि सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकती हैं।
बता दें कि मथुरा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदाना होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जिसकी अंतिम तारीख 26 मार्च है। 27 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें प्रदेश से 28 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इनमें अधिकतर मौजूदा सांसद हैं।
बतादें कि पिछले लोकसभा चुनाव में रालोद के उम्मीदवार एवं तत्कालीन सांसद जयंत चौधरी को हराकर भाजपा से मथुरा की सांसद चुनी गईं हेमा मालिनी को फिर उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि उनके नाम को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं। बीते दिनों सियासी गलियारों में यह चर्चा खूब हुई कि हेमा मालिनी को फतेहपुर सीकरी से उतारा जा सकता है। भाजपा ने गुरुवार को जारी की पहली सूची में हेमा मालिनी का नाम रखा। इससे सभी कयासों पर विराम लग गया। टिकट मिलने के बाद गुरुवार शाम ही हेमा मालिनी पहुंच गई हैं। टिकट मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि उन्हें मथुरा का सपना पूरा करने के लिए अवसर मिला है। बताया जा रहा है कि हेमा मालिनी सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*