
यूनिक समय, मथुरा। नववर्ष पर प्रमुख मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए भव्य सजावट की गई है। मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले दर्शनार्थियों को बीते चार दिनों से मंदिर को आधुनिक एवं भव्य स्वरूप में सजाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। नववर्ष पर ठाकुर जी आठों झांकियों में भक्तों को विशेष दर्शन दे रहे है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे ठाकुर जी के दर्शन कर पुण्य के भागी बनें। मंदिर प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।
ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर प्रशासन के अनुसार दर्शनार्थियों का प्रवेश मुख्य द्वार से कराया जाएगा, जबकि अन्य दो द्वारों से निकास की व्यवस्था रहेगी। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग पंक्तियों में दर्शन की व्यवस्था होगी।
सुरक्षा एवं व्यवस्था के दृष्टिगत मंदिर में बैग, थैला आदि वस्तुओं का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। साथ ही अत्यंत बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बीमार व्यक्ति तथा छोटे बच्चों को भीड़ के दबाव ज्यादा रहता है। इस लिए ऐसे लोग मंदिर में नहीं आए। घर बैठे ही भगवान से प्रार्थना कर लें।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Breaking News: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने परिवार संग की गिरिराज जी की दंडवती परिक्रमा
Leave a Reply