यूनिक समय, मथुरा। नाइट कफ्र्यू की पहली रात कैसी बीती। शहर की सड़कों पर सन्नाटा रहा। पुलिस के एनाउंस पर व्यापारी नौ बजने से पहले घरों की ओर चले गए। कई क्षेत्रों में पुलिस ने व्यापारियों का पाठ पढ़ाने की कोशिश की। कई इलाकों में पुलिस ने नाइट क फ्र्यू के दौरान बाइक दौड़ाकर आ रहे लोगों को समझाकर घर जाने दिया। डीएम नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर भी नाइट कफ्र्यू की स्थिति का जायजा लेने के लिए निकले।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को लेकर मथुरा जिले में रात 9 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया। इस आदेश की खबर जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में फैल गई। हालांकि पुलिस ने भी अपने माध्यम से लोगों को सायं सात बजे से ही व्यापारियों को सचेत करना शुरु कर दिया था। घड़ी की सुइयों ने रात के नौ बजने का संकेत दिया तो पुलिस एलर्ट हो गई। बाजारों में सन्नाटा सा दिखाई देने लगा।
होली गेट, कृष्णा नगर, महोली रोड, सदर, विश्राम घाट, जनरल गंज, महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय मार्ग, कोतवाली रोड आदि व्यवसायिक क्षेत्रों की रौनक गायब होती दिखी। वृंदावन में लोई बाजार, बांकेबिहारी मार्ग, इस्कान मंदिर मार्ग, रंगजी मंदिर मार्ग, चुंगी चौराहा, अटल्ला चुंगी चौराहा, चैतन्य विहार कालोनी मार्ग आदि पर सन्नाटा दिखाई दिया। कोसीकलां में भी कुछ इस तरह के नजारे दिखने को मिले।
Leave a Reply