मथुरा। शहर के व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग और पार्षद मूलचंद गर्ग के भांजे की बीती रात्रि को एमसीएक्स के लेनदेन को लेकर हुई पंचायत में हुए झगड़े में पैरोंकारी करने के दौरान रहस्मय तरीके से मृत्यु होने की खबर आई है।
सूत्रों का कहना है कि मृतक के शरीर पर मारपीट चोट के निशान है । लिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के जनरल गंज क्षेत्र स्थित दो दोस्त डॉ अनुराग और मोनू चौधरी टाल वाले के बीच में लंबे समय से एमसीएक्स के रुपयों को लेकर झगड़ा चल रहा है। दोनों दोस्त एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में कई बार अपनी अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। बीती रात्रि इसी मामले में कृष्ण नगर क्षेत्र स्थित हाईवे प्लाजा के पास किसी नितिन जैन एड के यहां पंचायत के लिए दोनों पक्ष के लोग एकत्रित हुए।
वहा बातचीत के दौरान गरमां गर्मी हुई जिसमें 49 वर्षीय विनोद अग्रवाल उर्फ बॉबी की मृत्यु हो गई। हादसा देख वहां मौजूद सभी लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह तत्काल रफूचक्कर हो गए किसी तरह मृतक के परिजनों को खबर लगी तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के मामा पार्षद मूलचंद गर्ग ने बताया कि विनोद घर से कल सांय 5.30 बजे पंचायत के लिए निकला था रात्रि 8.30 बजे परिजनों को सूचना मिली कि वह हाईवे प्लाजा के पास बेहोश पड़े हैं परिजन घर पर लाए डॉक्टर ने परीक्षण कर उनको मृत घोषित कर दिया। मृतक का होली गेट के पास राजमहल होटल है वे वही सिंडिकेट बैंक के पास निवास करते थे। डॉ अनुराग का दोस्त बताया जाता है।
Leave a Reply