Mathura: नौहझील पुलिस का बड़ा एक्शन; बिटोरे की आड़ में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

Nauhjheel police take major action

यूनिक समय, मथुरा। थाना नौहझील पुलिस ने इलाके में चल रही एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फैक्ट्री भारी संख्या में बने व अधबने हथियारों के अलावा हथियार बनाने में काम आने वाले उपकरण भी बरामद किए है।

थाना प्रभारी नौहझील सोनू कुमार ने बताया उन्हें इस बात की सूचना मिली किी गांव फरीदमपुर खादर में अवैघ हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है। फैक्ट्री में बनाए गए अवैध हथियारों की बिक्री भी की जा रही है। इस जानकारी पर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ फीरदमपुर खादर में कंपोस्ट खाद के गड्डे के लिए बने कमरे के पीछे बिटोरे की आड़ में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री की घेरा बंदी करके छापा मारा।

छापे के दौरान अवैध हथियार बनाने वाला युवक वीरपाल निवासी रायपुर थाना नौहझील को गिरफ्तार क र लिया। पुलिस को फैक्ट्री से पांच 315 बोर के तमंचे कारतूस, एक 12 बोर का तमंचा कारतूस, 11 नाल 12 बोर, दो नाल 315 बोर, तीन तमंचों की अधबनी बॉडी, तमंचे की बट और हथियार निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण आदि बरामद किए हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनीत कुमार, उपनिरीक्षक अशेष कुमार, उप निरीक्षक रजत गर्ग,उप निरीक्षक शिवम कुमार और पुलिस टीम है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Maharashtra: सुनेत्रा पवार ने पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ; पीएम मोदी ने दी बधाई

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*