Mathura: गिरिराज महाराज की शरण में मथुरा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी; दानघाटी मंदिर में लिया आशीर्वाद

Newly elected office bearers of Mathura Bar Association

यूनिक समय, गोवर्धन। मथुरा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी गिरिराज महाराज की शरण में पहुंचे। दानघाटी पर पूजा अर्चना की। शनिवार को दानघाटी मंदिर में मथुरा बार एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, सचिव मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष राजकृष्ण भारद्वाज, संयुक्त सचिव सुरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा तथा ऑडिटर देवकीनंदन शर्मा ने गिरिराज जी के श्रृंगार दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

सेवायत एडवोकेट पवन कौशिक ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला, दुपट्टा व प्रसादी देकर सम्मान किया। इससे पहले बार एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह अपने पैतृक गांव भवनपुरा पहुंचे, जहां राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश चौधरी गोविंद सिंह, हरेकृष्ण चौधरी सहित ग्रामीणों ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि वे सदैव अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेंगे और न्याय प्रणाली में सामने आ रही खामियों को दूर कराने का प्रयास करेंगे। सचिव मनोज शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई पूरी मजबूती से जारी रहेगी। उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस मौके पर नेतृपाल प्रधान, नंदू नेताजी, धौरीला चौधरी एवं उदयवीर चौधरी आदि मौजूद थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Cricket News: ICC का कड़ा प्रहार; टी20 विश्व कप से बांग्लादेश को किया बाहर, स्कॉटलैंड की हुई ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*