1 अप्रैल से मथुरा में बदल गयी ट्रैफिक, बिजली ,शराब जैसी चीजें

एक अप्रैल से बहुत कुछ बदल गया है। टोल बढ़ने से हाईवे का सफर महंगा हो गया है। ठाकुर जी को फल और शर्बत का भोग लगने लगा है। पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। शराब की दुकानों का भी समय बदल दिया गया। वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद अब मशीनरी नए लक्ष्य को पूरा करने के लिए जुटेगी।

शराब की दुकानों के समय में चार घंटे की कटौती
मथुरा। शराब की दुकानों केे समय में परिवर्तन हो गया है। शौकीनों को शराब सुबह तो जल्दी मिलेगी नहीं, वहीं रात को देर तक नहीं मिलेगी। पूर्व में शराब की दुकानें सुबह नौ बजे खुलती थीं तो रात 11 बजे बंद हुआ करती थीं। एक अप्रैल से सरकार ने समय परिवर्तन कर दिया है। इसमें अब यह दुकानें तीन घंटे देरी से दोपहर 12 बजे खुलाकर करेंगी, जबकि एक घंटे पहले रात को 10 बजे बंद हो जाएंगी।

बिना मीटर वाले उपभोक्ताओं को देना अधिक बिजली बिल
मथुरा। बिना मीटर के बिजली उपभोग कर रहे ग्रामीण उपभोक्ताओं को 100 रुपये प्रति किलोवाट अधिक चुकाना पड़ेगा। जिले के 80 हजार उपभोक्ता इसके दायरे में आ रहे हैं। अब तक प्रदेश सरकार 300 रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से बिल वसूल रही थी, लेकिन अब हर महीने उनसे 400 रुपये प्रति किलो वाट के हिसाब से बिल वसूला जाएगा।

जीएसटी में अब नेशनल ई-वे बिल व्यवस्था लागू
जीएसटी में नेशनल ई-वे बिल व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब प्रदेश में बाहर से माल लाने पर वाहन के साथ ई-वे बिल रखना अनिवार्य होगा। इसके लिए जीएसटी पोर्टल पर ही डाउनलोड करने की व्यवस्था की गई है। हालांकि प्रदेश के अंदर एक शहर से दूसरे शहर में माल परिवहन पर ई-वे बिल व्यवस्था लागू नहीं की गई है।

पुलिस ने बदला शहर का ट्रैफिक प्लान
मथुरा। नगर में यातायात के लिए नई व्यवस्था की गई है। इसमें होलीगेट की ओर जाने वाले भारी वाहन, ई-रिक्शा, आटो रिक्शा पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। इसके अलावा भैंस बहोरा से कोतवाली रोड वाला प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। टैंक चौराहा, पुराने बस स्टैंड की ओर से आने वाले वाहन विकास बाजार तिराहे से मुड़ जाएंगे, डीगगेट की ओर से आने वाले भरतपुरगेट से, चौक से आने वाले वाहन घीया मंडी होते हुए, जमुनापार से आने वाले वाहन कृष्णापुरी के अंदर से होते हुए बीएन पोद्दार होते हुए पुराने बस अड्डे पहुंचेंगे।

ठाकुर जी को लगने लगा फलों शर्बतों का भोग
रविवार से ठाकुर राधाबल्लभ मंदिर, इस्कॉन मंदिर में ठाकुर जी को लगने वाले भोग में परिवर्तन किया गया है। अब ठाकुर जो फलों और शर्बत का भोग लगाया जा रहा है। इसके साथ ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में आज से ही अक्षय तृतीया को होने वाले चंदन दर्शनों की तैयारियां प्रारंभ हो जाती है। सेवायतों के पास अक्षय तृतीया को चढ़ने वाली पायल के ऑर्डर आने शुरू हो जाते है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*