Mathura News: मांट पुलिस की बड़ी सफलता; यमुना एक्सप्रेस-वे के पास लूट की योजना बनाते 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

मांट पुलिस की बड़ी सफलता

यूनिक समय, मथुरा। मांट पुलिस ने लूट व चोरी की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी तमंचे कारतूस बरामद किए हैं। मांट पुलिस बीती रात इलाके में ग्श्त करती हुई यमुना एक्स प्रेस वे के राधारानी अंडर पास के समीप पहुंचे। पुलिस को वहां कुछ संदिग्ध व्यक्ति एक स्थान पर बैठे दिखाई दिए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बीसू पुत्र सलीम निवासी मांट राजा, पुच्ची उर्फ अलीम पुत्र सलीम निवासी मांट राजा व चांद खां पुत्र नेक मोहम्मद निवसी ग्राम रतना थाना सासनी अलीगढ़ हैं।

पुलिस को इनके कब्जे से तीन देशी तमंचे कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार इन अभियुक्तों की इलाके में लूट अथवा चोरी की वारदात करने की योजना थी। पुलिस ने इन्हें वारदात करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: मथुरा में 3 लोगों ने की आत्महत्या; राया में विवाहिता ने लगाई फांसी, गोवर्धन और फरह में भी घटना

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*