
यूनिक समय, राया (मथुरा)। भाजपा के क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश के अथक प्रयास से कटरा बाजार फाटक के खुलने से कस्वावासी खुशी से झूम उठे। आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित कर लोगों में जश्न का माहौल है।
सोशल मीडिया पर कटरा बाजार फाटक खुलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले विधायक पूरन प्रकाश हीरो बन गए है। फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप सोशल मीडिया बधाई से भरे हुए है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक की अगुवाई में जनता की ब़ड़ी जीत है।
दो दिन पहले कटरा बाजार फाटक बंद प्रकरण को लेकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक पूरन प्रकाश, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रकाश व अन्य व्यापारियों ने दिल्ली जाकर केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर फाटक बंद होने के दौरान लोगो को आने वाली समस्याओं से अगवत कराया। मामले को संज्ञान में लेकर केंद्रीय रेल मंत्री ने रेलवे के अधिकारियों को रेलवे फाटक खुलवाने के आदेश दिये। आदेश पाकर गुरुवार को रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर आमजन मानस के लिए खोल दिया।
रात्रि को दिल्ली से वापस लौटकर आये चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल के आवास पर जाकर क्षेत्रीय लोगो ने ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: 62 साल की शानदार सेवा के बाद मिग-21 रिटायर; चंडीगढ़ से अंतिम विदाई, राजनाथ सिंह समेत शीर्ष सैन्य अधिकारी रहे मौजूद
Leave a Reply