
यूनिक समय, मथुरा। मुबारकपुर खीरी से निकली एक नाबालिग बालिका को एक सूचना के आधार पर जीआरपी ने स्टेशन से बरामद कर लिया। जीआरपी के अनुसार छह जनवरी को मुबारिक पुर खीरी की रहने वाली 14 साल की एक बालिका घर से नाराज होकर चली आयी थी और वह मथुरा जंक्शन स्टेशन पर घूम रही थी। इस सम्बन्ध में एक अज्ञात यात्री से जीआरपी को सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए महिला हैड कांस्टेबल ज्योत्सना पाराशर सहित पुलिस टीम बताये स्थान पर पहुंची। बालिका को थाना महिला हेल्प डेस्क कार्यालय में बिठाकर सांत्वनापूर्ण तरीके से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताये गये घर के मोबाइल नम्बर से सम्पर्क कर जानकारी दी गयी।
जानकारी मिलने पर बालिका की मां थाने में आयीं, जिनके द्वारा अपने बच्ची को पहचान लिया। बालिका को मां के सुपुर्द किया गया। बालिका को सकुशल पाकर मां ने पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply