Mathura News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शरद पूर्णिमा पर ठाकुर बांकेबिहारी की शरण में पहुंचे

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शरद पूर्णिमा पर ठाकुर बांकेबिहारी की शरण में पहुंचे

यूनिक समय, वृंदावन। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शरद पूर्णिमा पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन किए। राज्यपाल की आगवानी डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने की। राज्यपाल वेटनरी विश्वविद्यालय के वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे । वह कार द्वारा दिल्ली से मथुरा आए थे।

दोपहर बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मथुरा से आगरा के लिए प्रस्थान कर गए। आगरा में वह शाम 5 बजे कलाकृति सांस्कृतिक एवं कन्वेंशन सेंटर में आयोजित जनता राज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इसके बाद सायं 6:30 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राज्यपाल का काफिला 9:15 बजे नई दिल्ली स्थित हिमाचल सदन पहुंचेगा जहां उनका रात्रि विश्राम रहेगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Mathura News: ठा. बांकेबिहारी मंदिर में हाईपावर कमेटी के आदेश दरकिनार, शरद पूर्णिमा पर सेवायतों की खींचतान में फंसे श्रद्धालु

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*