Mathura News: ट्रक और पिकअप की भिड़ंत से भीषण हादसा, एक महिला श्रद्धालु की मौत और कई घायल

महिला श्रद्धालु की मौत

यूनिक समय, नई दिल्ली। राया क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में राजस्थान के भरतपुर जिले से गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के दल में से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बरेली हाईवे पर गांव हुलु के पास एक ट्रक और श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए जाना था सोरों

भरतपुर के थाना रूदावल के गांव महमदपुरा से कुल 15 श्रद्धालु पिकअप गाड़ी से गंगा स्नान के लिए सोरों (एटा) जा रहे थे। रविवार की रात करीब ढाई बजे राया क्षेत्र में हुलु गांव के पास उनकी गाड़ी की एक ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही राया थाना प्रभारी अजय कौशल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को क्षतिग्रस्त पिकअप से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में मोमा, भोलू, ममता, करीना, बृहमा, मुकेश, राजकुमारी, रामसिंह, खेमचंद, देवीचंद, ओमवती, विमलेश, सुनीता सिंह, प्रेमवती और दिलाकुश शामिल हैं। एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लगे जाम को पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर खुलवाया।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: SCO Summit: प्रधानमंत्री मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल, पुतिन और चिनफिंग से की मुलाकात

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*