Mathura News: भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ अधिवक्ताओं का धरना सफल

भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का धरना

यूनिक समय, छाता (मथुरा)। पिछले चार पांच दिनों से छाता बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं द्वारा तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमित कार्यों , अधिकारियों के व्यवहार गलत रवैया को लेकर को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।

अधिवक्ता लगातार कई दिनों से प्रशासन के खिलाफ उग्र हो रहे थे, और अपनी बातों को मनवाने के लिए टिके हुए थे। बुधवार को दोपहर आंदोलन कारी अधिवक्ताओं के बीच में तहसील के दोनों अधिकारी अधिवक्ताओं के बीच में सामंजस बनाने के लिए पहुंचे। अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया गया कि आगे से इस तरह की कार्य प्रणाली व लापरवाही नहीं बरतेंगे। धरना दे रहे अधिवक्ताओं की सभी बातें आखिर में प्रशासन ने मान ली। सभी के द्वारा लिए गए निर्णय के बाद धरना समाप्त कर दिया।

इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट करण कुमार, सचिव केके तिवारी, कोषाध्यक दिगंबर सिंह, उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, सयुक्त सचिव संतोष शर्मा, विनोद तिवारी, एसके वाष्णेय, मुरारी लाल पचौरी हिरेंद्र सारस्वत, राजेंद्र सिंह तोमर, रियाज अली, पूजा अग्रवाल, सुनील पांडे, हेमलता, विशाल शर्मा तथा हरिओ आदि मौजूद थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Breaking News: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने परिवार संग की गिरिराज जी की दंडवती परिक्रमा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*