Mathura News: 300 मकानों को उजाड़ने की तैयारी पर आक्रोश; रालोद ने जन-आंदोलन की चेतावनी दी

RLD has warned of a mass movement

यूनिक समय, मथुरा। कृष्णा नगर पॉश इलाके के समीप स्थित संजय नगर कॉलोनी में वर्षों से निवास कर रहे अनुसूचित जाति समाज के गरीब एवं मेहनतकश परिवारों के लगभग 300 मकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. यशपाल बघेल, जिला अध्यक्ष राजपाल भरंगर एवं महानगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति ने वाल्मीकि-जाटव समाज के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनी गईं और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ से पहले प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके बावजूद कुछ हठधर्मी प्रशासनिक अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए गरीब और दलित परिवारों को उजाड़ने की कार्रवाई कर रहे हैं, जो न केवल निंदनीय है, बल्कि अमानवीय भी है।

राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने 300 मकानों को उजाड़ने की तैयारी पर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुरूप प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की ठोस और लिखित व्यवस्था नहीं की गई, तो राष्ट्रीय लोकदल वाल्मीकि-जाटव समाज के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर बड़ा जन-आंदोलन करने को मजबूर होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बैठक में वरुण वाल्मीकि, अरुण वाल्मीकि, नेमि सिंह, जॉनी, बंटी वाल्मीकि, कमल, रोहताश, विष्णु, पंकज, सुनील, रामू, विजय, क्रिस्टोफर, ओमवीर, किशन, मोनू सहित सैकड़ों की संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित थे।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Cricket News: ICC का कड़ा प्रहार; टी20 विश्व कप से बांग्लादेश को किया बाहर, स्कॉटलैंड की हुई ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*