
यूनिक समय, मथुरा। सिविल लाइंस मैन पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों की परेशानी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि तड़के से ही लोग आधार कार्ड टोकन लेने के लिए लाइन में लग जाते हैं, लेकिन टोकन लेने के बाद भी उन्हें घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। पोस्ट ऑफिस के बाहर खड़े लोगों की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आधार कार्ड बनवाना आमजन के लिए कितना कठिन कार्य बन गया है।
लोगों का कहना है कि आधार कार्ड अपडेट या बनवाने के लिए सुबह से ही कतार लगना शुरू हो जाती है। लेकिन टोकन मिलने के बाद भी यह परेशानी खत्म नहीं होती, बल्कि उसके बाद घंटों इंतजार करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि छह घंटे से ज्यादा लाइन में खड़े रहने के बाद भी लोगों का नंबर नहीं आ रहा है। इससे आमजन में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लाइन में खड़े लोगों ने बताया कि टोकन लेने की प्रक्रिया ही थकाऊ है। लाइन में खड़े मोहर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पोस्ट ऑफिस में कामकाज की गति बहुत धीमी है। वहां तैनात स्टाफ भी ढंग से काम नहीं कर रहे। लापरवाही और धीमी प्रक्रिया के कारण हर व्यक्ति का नंबर आने में काफी समय लगता है। कई बार देखा गया कि लाइन में खड़े दर्जनों लोग देर शाम तक भी इंतजार करते रह जाते हैं।
महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कत होती है। बुजुर्गों के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना किसी सजा से कम नहीं है। वहीं छोटे बच्चों के साथ आई महिलाओं को भी बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने विभाग के अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि यदि ऑनलाइन स्लॉट सिस्टम की व्यवस्था हो जाए तो बहुत ही अच्छा होगा लोग यहां आकर घंटों इंतजार करते है वो इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: मथुरा में शनिश्चरी अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सैलाब, शनि मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
Leave a Reply