Mathura News: नगर निगम कार्यालय पर व्यापारियों ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन

नगर निगम कार्यालय

यूनिक समय मथुरा। जन्माष्टमी को ध्यान में रखते हुए श्रीकृष्ण जन्म स्थान में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जब्त सामान को वापस लेने की मांग को लेकर व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया।

नगर निगम के अभियान से आक्रोशित दुकानदारों ने आज नगर निगम कार्यालय का घेराव कर लिया। अपर नगर आयुक्त से मांग‌ करते हुए कहा कि दुकान के अंदर से नगर निगम की टीम सामान लेकर गई है उसको तुरंत वापस कराया जाए।

काफी देर तक वार्तालाप होने के बाद अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह ने आश्वासन दिया कि दुकान के अंदर से जब्त किए सामान को वापस किया जाएगा। इसके बाद ही आक्रोशित व्यापारी शांत हुए और उन्होंने अपने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, नगर महामंत्री शशि भानु गर्ग, उपाध्यक्ष रामचंद्र खत्री, गुरमुख दास, महावीर मित्तल, राज नारायण, रवि मास्टर, श्री कृष्ण जन्म स्थान व्यवसाय समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मीणा लाल अग्रवाल, श्रीभगवान चतुर्वेदी, विकास जिंदल, प्रेम शंकर अग्रवाल, महेश गुप्ता, शरद चतुर्वेदी, लक्ष्मण दास कालरा, सचिन चतुर्वेदी, अश्वनी गर्ग, योगेश अग्रवाल, नरेंद्र चतुर्वेदी, डॉ. संतोष राजोरिया, विनोद अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, उमेश मचेरिया, राजीव मित्तल, महेश खंडेलवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अवधेश खंडेलवाल, ऋषि अग्रवाल आदि सैकड़ो की संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:- Mathura News: सिर्फ दो कमरों में चल रही हैं पांच कक्षाएं, 264 बच्चों का भविष्य खतरे में 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*