मथुरा: नगर निगम और पुलिस की कार्रवाई का असर नहीं

यूनिक समय, मथुरा। शहर में सड़क किनारे बने फुटपाथ तो लोगों को पैदल चलने के लिए हैं, लेकिन इन फुटपाथों पर चलें तो चलें कैसे। इन फुटपाथों पर व्यापारियों ने अपना सामान रख कब्जा जमा लिया हैं। नगर निगम ने कई बार फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया, पर व्यापारी हैं कि अपना सामान हटाने को तैयार नहीं है।

शहर के किसी भी बाजार में चले जाओ, फुटपाथ पर सामान रखा दिखाई पड़ जाएगा। सबसे पहले कृष्णा नगर बाजार की बात कर लें कि इस बाजार में कई दुकानों के आगे फुटपाथ पर सामान रखा है।

 

सामान रखा होने से लोगों के पैदल चलने में दिक्कत होती है। वह फुटपाथों की बजाय मजबूरी में सड़क से निकलते है। भले ही वह किसी वाहन की चपेट में क्यों नहीं आ जाए। इसी तरह से होली गेट से जिला अस्पताल जाने वाले मार्ग को देख लीजिए, यहां व्यापारियों ने फुटपाथों पर अपना सामान रख रखा है।

सामान इतना रखा होता है कि फुटपाथ पर चलने के लिए जगह भी नहीं होती है। इस क्षेत्र में भी नगर निगम ने कई बार अभियान चलाया। अभियान की भनक लगते ही व्यापारी बड़ी फुर्ती के साथ फुटपाथ पर रखे सामान को समेट लेते हैं, जैसे फुटपाथ पर कोई सामान रखा ही नहीं था। दरेसी रोड एवं कोतवाली रोड पर ऐसे नजारे देखने को मिल जाएंगे। लोगों का कहना है कि नगर निगम के साथ-साथ इलाके की पुलिस को भी फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के साथ कार्रवाई करते रहना चाहिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*