मथुरा: चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिरों और बाजारों में जोरदार तैयारियां शुरू

चैत्र नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू

यूनिक समय, मथुरा। इस साल चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू हो रहे है और शहरभर में तैयारियां जोरों पर हैं। मथुरा के प्राचीन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है। नवरात्र के अवसर पर देवी की पूजा के लिए मंदिरों को सजाने का काम शुरू हो चुका है, जबकि बाजारों में माता के श्रृंगार सामग्री और पोशाकों की बिक्री भी शुरू हो गई है।

इस बार नवरात्र आठ दिन यानी 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं ने देवी के नौ स्वरूपों की पूजा के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। मथुरा जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में छाता तहसील क्षेत्र का नरी सेमरी देवी मेला और सांचौली देवी मेला आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके अलावा, वृंदावन के राधा बाग में मां कात्यायनी देवी, राजपुर में मां चामुंडा देवी, और कैला देवी मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों पर भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहेगा।

मथुरा के प्रमुख मंदिरों में रंगेश्वर काली मंदिर, गायत्री तपोभूमि, और कृष्णा नगर स्थित मां दुर्गा मंदिर जैसे कई स्थानों पर श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आएंगे। बाजारों में देवी की पोशाकें और श्रृंगार सामग्री की बिक्री तेजी से बढ़ी है। दुकानदारों के अनुसार, इस बार विभिन्न प्रकार के लहंगे और पटकों की मांग देखी जा रही है। माता रानी की पोशाक की कीमत 10 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक है।

नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने नवरात्र के दौरान मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष कदम उठाने की घोषणा की है। 30 मार्च को कलश स्थापना के लिए विशेष मुहूर्त रहेगा, जो सुबह 6:13 बजे से 10:27 बजे तक और अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12:49 बजे तक रहेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*