मथुरा : अब जल्द खुलेगा राज, विधि विज्ञान प्रयोगशाला रिपोर्ट में हुआ खुलासा

विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में खुलासा, चारों की हत्या हुई
बुलियन कारोबारी नीरज, पत्नी, दो बच्चों की मौत का मामला
प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। नए साल के पहले दिन शहर के बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की हुई मौत को लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की आई रिपोर्ट ने पुलिस महकमे को कठघरे में खड़ा कर दिया। फॉरेंसिक रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि घटना आत्महत्या नहीं थी, लेकिन मथुरा पुलिस ने फाइल ही बंद कर दी थी, वह आत्महत्या मान कर चल रही थी।
गौरतलब है कि एक जनवरी 2020 की सुबह मथुरा के जमुनापार थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे अंडरपास के नीचे एक कार खड़ी मिली थी। उसमें बुलियन कारोबारी नीरज अग्रवाल (40) उनकी पत्नी नेहा (38) व बेटी धन्या (06) की रक्तरंजित लाश मिली थी। जबकि 11 वर्षीय बेटा शौर्य बेहोशी की हालत में मिला था। उसके सिर में गोली मारी गई थी। इलाज के दौरान चार दिन बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

उस समय मथुरा पुलिस ने घटना को सामूहिक आत्महत्या करार दिया था। पुलिस अधिकारियों ने दबी जुबान से मामला एमसीएक्स में मोटे घाटे का भी बताया था। लेकिन नीरज अग्रवाल के साले अमित अग्रवाल ने थाना जमुनापार में कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जानकारों की मानें तो विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइम सीन दोहराया था। गाड़ी में मिली पिस्टल को बैलिस्टिक जांच के लिए भेजा गया था। घटनास्थल पर कार के अंदर चार खोखे मिले थे।

बैलिस्टिक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि गाड़ी से चार खोखे मिले थे। जांच में तीन गोलियां मौके पर मिली पिस्टल से चलने की पुष्टि हुई है। वहीं चौथी गोली किसी दूसरे हथियार से चली थी। गाड़ी में एक हथियार मिला। जबकि फायरिंग दो हथियार से हुई थी। इसका मतलब गोली किसी और ने भी चलाई। परिवार के सभी सदस्य मर गए तो गोली चलाने वाला वो शख्स आखिर कौन था? फॉरेंसिक टीम ने कई पहलुओं की जांच के बाद निष्कर्ष निकाला कि ऐसी स्थिति में आत्महत्या का प्रश्न नहीं उठता। । आईजी रेंज ए सतीश गणेश का कहना है कि एसएसपी मथुरा से बातचीत हुई थी। उन्होंने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला और स्टेट मेडिको लीगल ऑफीसर की रिपोर्ट में विरोधाभास है। मामला सुलझने के बजाय उलझ गया है। ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए। इस पर मंथन चल रहा है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर का कहना है कि इस मामले में अभी जांच चल रही है। कुछ रिपोर्ट आई हैं। अभी कुछ और जांच की जा रही हैं। मामला आत्महत्या का है या हत्या का, पुलिस छानबीन जारी है। पुलिस जल्द ही जांच पूरी करके मामले का खुलासा कर देगी। साले अमित अग्रवाल ने कहा कि नीरज की हत्या की गई थी और एक दिन इसका खुलासा जरूर होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*