मथुरा: टैक्स बार एसोसिएशन ने ज्वाइन कमिश्नर राजवर्धन सिंह को दिया ज्ञापन

ज्वाइन कमिश्नर

यूनिक समय, मथुरा। टैक्स बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष एडवोकेट विपिन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में ज्वाइन कमिश्नर (कार्यान्वयन) राज्य कर, श्री राजवर्धन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ताओं से जुड़ी विभिन्न विभागीय समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में कुछ समस्याओं का समाधान तत्काल फोन पर ही कराया गया, जबकि शेष मुद्दों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। ज्वाइन कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में अधिवक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और सभी कार्य निर्धारित समय पर संपन्न किए जाएंगे। उन्होंने बार और विभाग के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने की भी बात कही।

इस अवसर पर एसोसिएशन के महामंत्री गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष लक्ष्य अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट दिलीप कुमार गुप्ता, हर्षवर्धन मंगल, पवन कुमार अग्रवाल, हरे कृष्णा अग्रवाल, वेद प्रकाश गोस्वामी और बृजमोहन सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*