रेल मंत्रालय द्वारा यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मथुरा के दो स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जायेगी। 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन की आधारशिला रखेंगे। इस योजना के तहत मथुरा के गोवर्धन और कोसी स्टेशन का पुनर्विकास किया जायेगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगरा मंडल के 3 रेलवे स्टेशन गोवर्धन,कोसी और अछनेरा का 74.79 करोड़ रुपए से पुनर्विकास किया जायेगा। उत्तर प्रदेश में 156 रेलवे स्टेशन है। जिसमें से 55 स्टेशन पर 6 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के प्रथम चरण में चयनित किए गए तीनों स्टेशन का कार्य मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
आगरा मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 15 स्टेशनों का विकास किया जाना है
गोवर्धन धार्मिक ,संस्कृति और इतिहास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। आगरा मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 15 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है। जिसमें गोवर्धन रेलवे स्टेशन का भी चयन किया गया है। जिसके पुनर्विकास की लागत 16.80 करोड़ रूपये आयेगी। इस योजना के तहत स्टेशन पर आधुनिक सुविधा दी जायेंगी। जिसमें परिसर क्षेत्र का विकास, स्टेशन भवन का नवीनीकरण,प्लेटफ़ॉर्म में नये शेड लगाना,खान-पान,स्टेशन मार्ग का चौडीकरण,प्लेटफ़ॉर्म एवं परिसर क्षेत्र में जल निकासी में सुधार,उच्च गुणवत्ता की फर्श,संकेत बोर्ड,डिस्प्ले बोर्ड,एफओबी, लिफ्ट,12 मीटर चौड़ा पैदल उपरगामी पुल, दिव्यांग जन के लिए सुविधाएं,एलईडी आधारित स्टेशन नाम बोर्ड,परिसर क्षेत्र में डीलक्स शौचालय,सी.ओ.पी. एक्सटेंशन, कीओस्क आदि प्रस्तावित कार्य है। गोवर्धन रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होने से स्थानीय लोगों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही साथ बाहर से आने वाले यात्री व श्रद्धालु भी लाभान्वित होंगे।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोसी और गोवर्धन स्टेशन का होगा उद्धार
मथुरा का कोसी स्टेशन धार्मिक और औद्योगिक नजरिए से काफी महत्वपूर्ण स्टेशन है। दिल्ली मथुरा रेल ट्रैक पर पड़ने वाले इस स्टेशन से उतर कर यात्री जहां बरसाना,नंदगांव धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं वहीं कोसी औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां काम करने वाले और व्यापार करने वाले लोगों को भी सहूलियत मिलेगी। इस स्टेशन से हर महीने करीब 20 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। कोसी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की लागत 26.5 करोड़ रुपए आएगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर में चुने गए स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। मथुरा में गोवर्धन और कोसी रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Leave a Reply