मथुरा: सूरज की तपिश ने बढ़ाया गर्मी का कहर, पारा पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस

सूरज की तपिश ने बढ़ाई गर्मी

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा में लोग अब आसमान में चिलचिलाती धूप की तपिश से झुलसने लगे हैं। सूरज के तेवर लोगों के पसीने छुड़ाने लगे हैं। भगवान भास्कर सुबह से ही अपनी तपिश दिखा रहे हैं। दोपहर में घरों से निकलने वाले लोग मुंह ढककर निकल रहे हैं।

जो लोग मजबूरी में निकल रहे हैं, वे गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थों का सहारा ले रहे हैं। दुकानदार भी शाम होने का इंतजार कर रहे हैं। किसी तरह मौसम ठंडा हो और ग्राहक बाजार में आएं। गर्मी का आलम यह है कि दोपहर होते-होते सड़कें सुनसान हो जा रही हैं।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। इसके चलते लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। अगर किसी जरूरी काम से निकल भी रहे हैं तो मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट के साथ सिर पर तौलिया बांधकर निकल रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है।

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी का सितम जारी रहेगा। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी और बढ़ सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*