Mathura: तीन डाक कर्मियों ने दिया ऐसा धोखा, ग्राहकों के उड़ गए होश; कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

Mathura news

डाक कर्मियों ने ग्राहकों के खाते में रकम जमा नहीं की। जब इसकी जानकारी पीड़ितों को हुई तो उन्होंने मामले में शिकायत की। शिकायत पर कार्रवाई की जगह उल्टा उन्हें ही धमकी मिलने लगी, जिसके बाद पीड़ितों ने कोर्ट की शरण ली।

मथुरा में तीन वर्ष पूर्व गांव बछगांव डाकघर से ग्राहकों के खातों में रकम जमा न करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन डाक कर्मियों के खिलाफ मगोर्रा थाने में केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि रकम वापस करने की बजाय शिकायत लेने का दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

माधव सिंह निवासी बछगांव ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि थाना मगोर्रा के गांव बछगांव स्थित डाकघर में कार्यरत डाककर्मी रवि कुमार ने तीन वर्ष पूर्व करीब 60 खाता धारकों की रकम सरकारी खाते में जमा नहीं की। इस रकम का गबन कर लिया गया।

7 दिसंबर 2021 को शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने डाककर्मी रवि के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। यही नहीं शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया। बाद में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। तहरीर देने पर भी पुलिस के केस दर्ज नहीं किया है। ऐसे में मामले में पीड़ित माधव ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर कोर्ट की शरण में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई।

थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पोस्ट मास्टर बछगांव रविकुमार, पोस्ट मास्टर सौंख, प्रवर अधीक्षक मथुरा और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*