मथुरा। जीएसटी काउंसिल द्वारा कपड़ा गारमेंट्स तथा फुटवियर पर जीएसटी की दर 5% से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किए जाने के विरोध में संबंधित व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने मुकुंद काम्प्लेक्स पर धरना दिया । व्यापारियों ने होली गीत के बीच जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने बढ़ाई हुई दरों को वापस लिए जाने की मांग की । प्रदर्शन करने वालों में थोक कपड़ा कमेटी, मुकुंद काम्प्लेक्स एसोसिएशन, रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन एवं फुटवियर से जुड़े व्यापारी शामिल थे।
धरना स्थल पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से अभी तक कपड़े पर जीएसटी नहीं थी। पूर्व में सरकार ने कपड़े पर 5% जीएसटी लगाई गई, जिसे व्यापारियों ने देश हित में स्वीकार कर लिया किंतु अब कपड़ा ही नहीं गारमेंट्स तथा फुटवियर फर्जी जीएसटी की दर 5% से बढ़कर बारह प्रतिशत किया जाना उचित नहीं है ।
इस मौके परजिला महामंत्री अजय गोयल, संजू लालाजी, थोक कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष मीणा लाल अग्रवाल, महामंत्री ओमप्रकाश अग्रवाल , गारमेंट्स एसोसिएशन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील साहनी, संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री एवं वरिष्ठ मंत्री शशि भानु गर्ग ने विचार व्यक्त किए। संचालन नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल ने किया। व्यापारियों ने मुकुंद काम्प्लेक्स से होली गेट तक जुलूस निकाला । व्यापारियों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन अलग-अलग ज्ञापन प्रेषित किया ।
कपड़ों पर जीएसटी पांच प्रतिशत ही रहेगी
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल ने कपड़ों पर जीएसटी की दरें बढ़ाने का फैसले को वापस ले लिया है। फिलहाल टैक्सटाइल पर जीएसटी में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी यानि टैक्सलटाईल पर फिलहाल 5 फीसदी ही जीएसटी रेट लगता रहेगा। वित्त मंत्री कहा है कि टैक्सटाईल पर जीएसटी रेट की समीक्षा का मामला मंत्रियों के समूह को भेज दिया गया है। फरवरी तक कमिटी अपनी रिपोर्ट देगी इसके बाद फरवरी या मार्च में जीएसटी काउंसिल की बैठक में मंत्रियों के समूह की सिफारिशों पर चर्चा की जाएगी।
Leave a Reply