मथुरा: झमाझम बारिश से जलभराव बना आफत, राहगीर व वाहन चालकों की मुसीबत

mathura

मथुरा महानगर में बुधवार हुई झमाझम बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। इसके बाद गुरुवार की सुबह राहगीर व वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया। सबसे ज्यादा मुश्किल स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ी। जलभराव के चलते स्कूली वाहन भी तमाम स्टॉप पर नहीं पहुंच सके, जबकि बहुत से वाहनों को जलभराव से होकर गुजरना पड़ा। बीती रात जनपद में 13.5 एमएम बारिश दर्ज की गयी।

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद लग रहा था कि सोमवार से जनपद में भारी वर्षा होगी, लेकिन सिर्फ एक दिन मेघ बरस कर रह गए। मंगलवार को भी बारिश के आसार नजर आए, लेकिन मेघ नहीं बरसे। बीती रात आसमान में घने बादलों के छाने की वजह से बारिश की संभावना बनी हुई थी। रात्रि करीब 12 बजे से रिमझिम फुहारों के साथ मेघों ने बरसना शुरू किया। इसके बाद पूरी रात रुक-रुक कर झमाझम बारिश होती ही। इसके चलते महानगर के नया बस स्टैंड रेलवे पुल व भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे भारी जलभराव हो गया। हालांकि बारिश के बाद इन दोनों ही स्थानों पर लगे पम्पों को चालू करके पानी की निकासी की शुरुआत कर दी गयी थी। परंतु, लगातार बारिश होने की वजह से सुबह तक पानी का निकासी नहीं हो सकी थी। भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे सबसे ज्यादा जलभराव था, जिसके चलते स्कूली वाहनों को यहां से रूट बदल कर गुजरना पड़ा। दोपहर 12 बजे तक यहां जलभराव था। सौंख अड्डा- भरतपुर गेट मार्ग स्थित बल्देव आश्रम पर भी जलभराव के हालात रहे। भैंस बहोरा से भी वाहनो को गुजरने में दिक्कत हुई। इसके चलते यह मार्ग भी अवरुद्ध रहा। बीएसए कॉलेज रोड पर भी जलभराव रहा।

उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मंडी चौराहा की सर्विस लेन भी जलभराव की चपेट में आ गयी, जिसके चलते वाहनों को गुजरने में दिकक्त हुई। हालांकि, सुबह करीब छह बजे बारिश थम गयी, लेकिन जलभराव की निकासी नहीं हो सकी थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*