बड़ा बयान: मायावती ने की मुस्लिमों से अपील- बीजेपी को हराना है तो कांग्रेस को न दें वोट

सहारनपुर। देवबंद में सपा-बसपा और आरएलडी की गठबंधन रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया. मायावती ने कहा कि कांग्रेस मानकर चल रही है हम जीतें या न जीतें, गठबंधन नहीं जीतना चाहिए, इसलिए उसने बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाले उम्मीदवार उतारे हैं. उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम समाज को कहना चाहती हूं कि अगर बीजेपी को हराना है तो भावनाओं में बहकर वोट को बांटना नहीं है
मायावती ने कहा कि सहारनपुर में बड़ी तादाद में बीएसपी का बेस वोट है और अब तो जाट भाई में साथ आ गए हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम यूपी में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली मंडल में मुस्लिम समाज की आबादी काफी ज्यादा है. मायावती ने कहा कि मैं इस चुनाव में मुस्लिम समाज के लोगों को सावधान करना चाहती हूं कि पूरी यूपी में कांग्रेस बीजेपी को टक्कर देने के लायक नहीं है. मायावती ने सहारनपुर लोकसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के मुसलमानों को मालूम है कि बसपा ने बहुत पहले अपने मुस्लिम कैंडिडेट का टिकट फाइनल कर दिया था. कांग्रेस को पता है कि सहारनपुर में उसे कोई और वोट मिलने वाला नहीं है. इसलिए मैं कहना चाहती हूं कि मुस्लिम समाज को अपना वोट बांटना नहीं है, बल्कि गठबंधन उम्मीदवार को वोट देकर कामयाब बनाना है.
इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी को अब गठबंधन से डर लग रहा है. यह तो तय है कि अब उत्तर प्रदेश से बीजेपी जा रही है और गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ आ रहा है. पीएम मोदी सिर्फ गरीबों का साथ देने का नाटक कर रहे हैं. उनका पूरा ध्यान तो धन्ना सेठों को और अमीर बनाने का है. मायावती ने कहा कि यदि हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो हम सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र में स्थायी रोजगार देने की व्यवस्था करेंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*