मायावती ने प्रत्याशियों के नाम का किया बड़ा ऐलान, इन्हें मिला टिकट

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उपचुनावों को लेकर अहम घोषणा कर दी है. पार्टी ने बुधवार को लखनऊ  में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 13 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव  अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया है. आज हुई इस बैठक में एक बार फिर सर्वसम्मति से मायावती  को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चुन लिया गया. इस बैठक में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर भी मुहर लगा दी गई है.

इन्हें मिला टिकट

बैठक में विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. यह पहला मौका है जब बसपा उपचुनाव लड़ने जा रही है. बसपा ने 13 में से 12 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. घोसी सीट से कय्यूम अंसारी, मानिकपुर से राजनारायण निराला, हमीरपुर से नौशाद अली, जैदपुर से अखिलेश अंबेडकर, बलहा से रमेश गौतम, टूंडला से सुनील कुमार चित्तौड़, लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी, प्रतापगढ़ सदर से रणजीत सिंह पटेल. जलालपुर सीट से अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.

मजबूती से उपचुनाव लड़ने के निर्देश

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*