मेरठ: 16 वर्षीय किशोर ने दोस्त की हथौड़े से पीट-पीटकर की हत्या, लाश का हाल देख कांपे लोग

16 वर्षीय किशोर ने दोस्त की हथौड़े से पीट-पीटकर की हत्या

यूनिक समय ,नई दिल्ली। मेरठ के 16 वर्षीय किशोर ने एक पेशेवर अपराधी से भी ज्यादा क्रूर कारनामा कर डाला। आरोपी ने अपने दोस्त अभिनव के सिर पर हथौड़े से अनगिनत वार किए, उसके चेहरे को बुरी तरह कूच दिया। आंखें, दांत और सिर का पता ही नहीं चल रहा। जिसने भी अभिनव का शव देखा वह कांप गया।

रोहटा रोड वर्णिका स्टेट निवासी हत्यारोपी 16 वर्षीय किशोर और अभिनव के बीच तीन साल से दोस्ती थी। दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे। आरोपी ने 12वीं और अभिनव ने 11वीं कक्षा में पंजीयन करा रखा था। वे आईआईटी की तैयारी कर रहे थे। दोनों साथ ही कोचिंग जाते थे।

आरोपी के मुताबिक, अभिनव ने उसके फोन से गर्लफ्रेंड के फोटो और वीडियो ले लिए थे। इनके नाम पर वह उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने लगा था। अभिनव को समझाया, मगर नहीं माना। तब हत्या की योजना बनाई। उसने हथौड़ा घर से ही बैग में रख लिया था। शनिवार दोपहर अभिनव के साथ उसकी स्कूटी से कोचिंग के लिए निकला। बहाने से गढ़ रोड ले गया। वहां चकरोड से टयूबवेल के पास ले गया।

बातचीत के दौरान उसने थैले में पहले से रखा हथौड़ा निकालकर अभिनव के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए। मौत होने पर भी सिर पर हथौड़े मारता रहा। हत्या कर वह देर शाम घर पहुंचा और रात को आराम से सो गया। उसे अपने किए पर पछतावा नहीं था। एसएसपी डॉ विपिन ताडा का कहना है कि चेहरे पर काफी प्रहार किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कई चोटें आई हैं।

शनिवार देर शाम तक छात्र वापस नहीं आया तो परिजनों ने किशोर से पूछताछ की। इस पर किशोर ने बताया कि उसने अभिनव को बेगमपुल पर छोड़ दिया था। जहां से अभिनव अपने एक दोस्त के साथ चला गया। शक होने पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह बार-बार बयान बदलकर घटना की जानकारी देता। वह चार घंटे तक पुलिस को गुमराह करता रहा। सख्ती से पूछने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अभिनव का शव बरामद किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*