मथुरा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक, कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों की प्रत्येक स्तर पर हो ऑडिट

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्य पालक अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने कलेक्टे्रट सभागार में कोविड-19 की रोकथाम हेतु आरआरटी के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ली। निर्देश दिये कि प्रत्येक मरीज को मेडिकल किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड-19 के केसों की जानकारी ली। सर्विसलांस अधिकारी डॉ. मुनीष पौरूष ने बताया कि गत 01 अप्रैल से 17 मई तक मांट एवं गोवर्धत तहसील में सबसे अधिक केस निकले हैं।

श्री माहेश्वरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सैम्पलिंग करने वाली टीम प्रत्येक मरीज के साथ-साथ उनके परिवार वालों को भी मेडिकल किट उपलब्ध करायेंगे। पॉजिटिव व्यक्ति के एरिया पर निगरानी समिति द्वारा सख्त निगरानी रखी जाये।

नोडल अधिकारी ने ब्लॉक, नगर पंचायत, ग्राम तथा ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समितियों को निर्देश दिये कि ज्यादा केस निकलने वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया जाये। ऐसे क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई, सैम्पलिंग, मेडिकल किट, कन्टेन्मेंट जोन आदि का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन इन क्षेत्रों की मॉनीटरिंग करते रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों की प्रत्येक स्तर पर ऑडिट की जाये।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन पांच हजार मेडिकल किट तैयार करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि आरआरटी एवं निगरानी समितियों के कार्यों की जानकारी लेते रहें और प्रतिदन मरीजों के हालचाल जानें। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम में साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन के साथ-साथ मेडिकल किट वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

श्री माहेश्वरी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम जिसकी आबादी लगभग 05 हजार से अधिक है, उस गांव पर एक डॉक्टर की टीम कैम्प लगाकर टेस्टिंग, सैम्पलिंग और मेडिकल किट वितरण करेगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल किट तैयार करने के लिए लेखपाल एवं अमीनों का सहयोग लिया जाये। उन्होंने डीपीआरओ व जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि कोटेदार तथा ग्राम प्रधानों से गांव का फीडबैक लेते रहें, जिससे पता चलने पर शीघ्र कार्यवाही की जा सके।

बैठक में डीएम नवनीत सिंह चहल ने कन्ट्रोल रूप प्रभारी डॉ. आलोक कुमार से जानकारी ली कि ऑक्सीजन ऑन व्हील्स योजना के अन्तर्गत प्रात: 08 से बजे अपरान्ह 02 बजे तक कितनी कॉल्स आयी हैं। डॉ. आलोक ने बताया कि 08 कॉल्स प्राप्त हुई हैं, जिस पर आरआरटी टीम ने सभी से सम्पर्क किया और 05 व्यक्तियों को ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराया तथा शेष 03 का एसपी ओटू लेबल 95 प्रतिशत से ऊपर था। इस अवसर नगर आयुक्त अनुनय झा, सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता, एसडीएम सदर क्रान्तिशेखर सिंह, गोवर्धन के एसडीएम राहुल यादव, महावन के एसडीएम कृष्णानन्द तिवारी, मांट के एसडीएम श्याम अवध चौहान आदि उपस्थित थे।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*