आतंकी बंदर, जलभराव व गंदगी से दुखी थे लोग
वृंदावन (मथुरा)। धर्मनगरी वृन्दावन में व्याप्त समस्याओं को लेकर रालोद महानगर संयोजक ताराचंद गोस्वामी के नेतृत्व में नगरवासियों ने सोमवार को मथुरा—वृन्दावन निगम के वृंदावन कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। तीन घंटे चले धरने के बाद निगम अधिकारियों की गैर मौजूदगी के चलते एसआई सुभाष यादव ने प्रदर्शनकारियों को समझाबुझाकर शांत कराया। रालोद महानगर संयोजक ताराचंद गोस्वामी ने एसआई सुभाष यादव को नगर वासियों की समस्या से संबंधित सात सूत्रीय ज्ञापन दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया तो अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। ज्ञापन में मुख्य समस्या नगर के आतंकी बंदर और नगर में व्याप्त जलभराव व गंदगी की थी।
ज्ञापन देने वालों पवन शर्मा, अनु शर्मा, सोनू पंडित, सुरेश घाट वाला, अर्जुन पंडित, रमन लाल, धर्मसिंह,राहुल, लल्ला मास्टर,रवि, सुल्लतान सिंह, लोकेश शर्मा, आरिफ मौ0, दीना सिंह आदि थे।
Leave a Reply