मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले, रसिका पागल बाबा के द्विदिवसीय निकुंजोत्सव का समापन

वृन्दावन। चामुण्डा कॉलोनी स्थित श्री रसिक धाम में चल रहे भजन सम्राट बाबा रसिका पागल बाबा महाराज के द्विदिवसीय निकुंजोत्सव के दूसरे दिन टटिया स्थान के समाज मुखिया किशोरी शरण भक्तमाली कि मुखियाई में समाज गायन का आयोजन हुआ। भजन सम्राट रसिका पागल के भजनों का संगीतमय गायन किया गया। जिनमें से कुछ के बोल इस प्रकार थे.. मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले, श्याम सपनों में आता क्यों नही व दूर न जइयो कहीं दूर।

महंत बाबा फूलडोल बिहारी दास  महाराज ने कहा कि सन्त समाज को पूर्ण विश्वास है कि महन्त मोहिनी शरण महाराज अपने सदगुरुदेव के द्वारा अधूरे छोड़े गए कार्यों को पूर्ण करेंगे।

महंत बाबा मोहिनी शरण महाराज ने भरोसा दिलाया कि रसिक धाम में रसिका पागल बाबा द्वारा शुरु की गई सेवाएं  निरन्तर  जारी रहेंगे।  साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने भजन सम्राट बाबा रसिका पागल महाराज के दिखाए सद्मार्ग पर चलने पर जोर दिया। महोत्सव में भजन गायक बाबा चित्र विचित्र महाराज, भजन गायिका दीदी आरती शर्मा(किशोरी प्रिया),सन्त बिहारी दास महाराज, बाबा श्रवण दास,सन्त सुखदेव दास, प्रेम प्रकाश दास, चरण कमल दास तथा प्रवीण रावल आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*