शिक्षा संवाददाता
वृंदावन। वृंदावन पब्लिक स्कूल परिवार के सदस्यों ने रक्षाबंधन की पूर्व बेला पर वृक्षों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । संयोजक हेमलता वर्मा ने कहा कि वीपीएस सदैव पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण तथा हरित वृंदावन के संकट के साथ कार्य करता रहा है। शिक्षाविद् श्रीमती निधि शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन पर यदि संभव हो तो हम अपने प्रियजनों को एक छोटा सा तुलसी का पेड़ प्रदान करें । जयंती मंडल, रिचा दुबे तथा तरुण शर्मा ने पौधरोपण करते हुए कहा कि वीपीएस का परिकर हरित वृंदावन के स्वरूप को प्रकट करता है । प्राचार्य कृति शर्मा ने इस प्रयास की प्रशंसा की । इस अवसर पर डॉ रेखा शर्मा, रागिनी श्रीवास्तव, सीमा पाहुजा, पारुल वार्ष्णेय, निधि गौड़, कुसुमलता, मेघा शर्मा, विष्णु प्रिया, विनय आर्य, अंबिका तथा पुण्य प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply