संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। एक नहीं, दो नहीं बल्कि दो दर्जन से अधिक महिलाओं की उसकी बातों में फंस गई और गंवा बैठी लाखों रुपये। ना उनका लोन स्वीकृत हुआ और ना ही उनकी दी गई राशि वापस मिली।
जब यह मालूम पड़ा कि वह ठगी की शिकार हो गई तो हाथ मलने के सिवाय कुछ नहीं बचा। ठगी की शिकार महिलाएं अब उस शातिर महिला के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए एसएसपी से गुहार लगा रही हैं।
यह ठगी का मामला हाइवे थाना क्षेत्र का है। यहां करीब दो दर्जन महिलाएं कुछ दिनों पहले आई। सभी की जुबान पर एक ही रट वह तो ठग गई। थाने मेंं तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई। इसी दौरान महिलाओं को शातिर ठग महिला मिल गई। उन्होंने मजामत करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। कुछ देर बाद कोई साक्ष्य ना होने के चलते पुलिस ने छोड़ दिया।
अब, ठगी की शिकार महिलों एसएसपी कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने बताया कि ममता चौधरी नामक महिला ने पहले उनसे बड़े ही प्यार से बड़ी-बड़ी बातें कर दोस्ती की। उसके बाद अलग-अलग मामलों में काम कराने के बहाने लाखों रुपए ठग लिए।
महिलाओं का कहना है कि इलाका पुलिस से भी शिकायत करने के बाद कोई नतीजा नहीं निकला। परेशान होकर अब एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पीड़ित महिलाओं को जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Leave a Reply