सावधान: गाड़ी से जा रहे युवक की जेब में मोबाइल हुआ ब्लास्ट,ये सावधानियां बरतें

नई दिल्ली। हैदराबाद में दो दिन पहले एक शख्स की जेब में रखा स्मार्टफोन ब्लास्ट हो गया. युवक के साथ हादसा तब हुआ जब वह अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था. पुलिस जांच में पता चला है कि युवक ने हाल ही में एक नया फोन खरीदा था. इस हादसे में इमरान की जांघ और आंख में गंभीर चोट लगी और वह अपनी गाड़ी से गिर पड़ा. मोबाइल कंपनी हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक फोन काफी ज्यादा गर्म हो गया था, जिसके कारण उसमें ब्लास्ट हुआ. पिछले कई सालों से गर्मी का मौसम आने के साथ ही इस तरह की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है. ऐसे में अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो ऐसे खतरों से बचा जा सकता है.

सूरज की तेज रोशनी से मोबाइल को रखें दूर
अगर आप मोबाइल फोन से सड़क पर किसी से बात कर रहे हैं तो कोशिश करें कि आपके मोबाइल फोन पर सूरज की किरणें सीधे न पड़ें. मोबाइल फोन सूरज की रोशनी में तेजी से गरम होते हैं और उनके ब्लस्ट होने का डर बढ़ जाता है.

बेकार एप्स को बंद कर दें
मोबाइल का इस्तेमाल करने के दौरान यूजर्स बहुत सारे एप्स डाउनलोड कर लेता है. इन एप्स में से काफी ज्यादा एप्स का इस्तेमाल वो एक बार करता लेकिन वह हर वक्त ऑन रहते हैं. कोशिश करें कि बेकार के एप्स को तुरंत बंद कर दें. ज्यादा एप्स खुले रहने से मोबाइल फोन तेजी से गर्म होता है.

ब्राइटनेस ज्यादा न बढ़ाएं तो बेहतर
मोबाइल फोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम ही रखना चाहिए. तेज रोशनी के चलते मोबाइल तेजी से गरम होने लगता है. अगर आप किसी से देर तक बात करते हैं तो कई बार फोन की स्क्रीन भी गरम हो जाती है. ऐसे में जरूरी है कि मोबाइल की ब्राइटनेस को तेज रखने से बचा जाए.

फोन गर्म होने पर केस निकाल दें
अगर फोन पर बात करने के दौरान मोबाइल गर्म हो गया है तो तुरंत ही मोबाइल का कवर निकाल दें. मोबाइल का कवर निकालने से उसे ठंडा होने में कम समय लगता है और उसके ब्लास्ट होने का खतरा काफी कम हो जाता है.

चार्जिंग लगाने के साथ न करें मोबाइल पर बात
बहुत से लोग फोन को चार्जिंग में लगाकर बात करते हैं ऐसे में मोबाइल में धमाका होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है. मोबाइल चार्ज होने के समय सीधे बिजली के संपर्क में होता है और काफी गरम हो चुका होता है. उसी दौरान फोन पर बात करने के कारण उसमें ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*