गांवों में बनी मॉडल लाइब्रेरी युवाओं के लिए बन रही हैं वरदान

यूनिक समय, मथुरा। पंचायत राज विभाग द्वारा जनपद की लगभग 10 ग्राम पंचायतों में मॉडल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। ये लाइबे्ररियां ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही हैं। जिनमें उपलब्ध पुस्तक व अन्य संसाधनों से अध्ययन करके युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

ग्रामीण युवा गांवों पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण अपनी पढ़ाई व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए प्रतिदिन सैकड़ों रुपये खर्च करके मथुरा जा रहे थे। अब पंचायत राज विभाग की पहल पर गांवों में खुली मॉडल लाइब्रेरी से युवाओं का प्रतिदिन आने-जाने में बर्बाद हो रहा समय भी बच रहा है और गांव में ही रहकर युवा तैयारी  कर रहे हैं। इसके लिए युवा पंचायत व डीपीआरओ का धन्यवाद कर रहे हैं।

जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने बताया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड की एक-एक ग्राम पंचायत में मॉडल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। यह मॉडल लाइब्रेरी ग्राम पंचायत के बच्चों एवं युवाओं के ज्ञानार्जन एवं शिक्षा ग्रहण करने में मदद कर रहीं हैं। इनमें बच्चों को अनुकूल वातावरण,बैठने की उत्तम व्यवस्था ,समाचार पत्रों की नियमित उपलब्धता तथा विभिन्न विषयों व क्षेत्रों से सम्बन्धित स्तरीय पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय की मॉंग को देखते हुए लाइब्रेरियों में ई-लर्निग की अवधारणा का भी समावेश किया गया है। सभी मॉडल लाइब्रेरीज में कप्म्यूटर और वाई-फाई कनैक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे पढने वाले बच्चे इन्टरनेट के माध्यम से भी विभिन्न शैक्षणिक प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकें।

इन गांवों में खुली हैं मॉडल लाइब्रेरियां

मॉडल लाइब्रेरी ब्लॉक राया की ग्राम पंचायत चूराहंसी, ब्लॉक फरह की ग्राम पंचायत गॉंजोली,  ब्लॉक मॉंट की ग्राम पंचायत भदनवारा, ब्लॉक नौहझील की ग्राम पंचायत नौहझील बॉंगर,  ब्लॉक बल्देव की ग्राम पंचायत हथकौली, ब्लॉक छाता की ग्राम पंचायत तूमौला, ब्लॉक नंदगांव की ग्राम पंचायत हाथिया एवं ब्लॉक गोवर्धन की ग्राम पंचायत अडींग में बनाई गई हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*