
यूनिक समय, मथुरा। डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने कृष्णा नगर स्थित अशोका टावर में खुली पाई मोदी बेकर्स संचालक पर चार हजार रुपये का जुर्माना किया। हिदायत देते हुए कहा कि दोबारा इस तरह दुकान खुली मिलने पर और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने बीएसए रोड, राधिका विहार, मंडी चौराहा, मंडी समिति, गोवर्धन रोड, कृष्णा नगर, भूतेश्वर चौराहा आदि स्थानों का भ्रमण कर लॉकडाउन नियमों व कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराया।
Leave a Reply