कनाडा तनाव से परेशान छात्रों के परिवारजनों को मोदी सरकार ने दी अच्छी खबर

भारत-कनाडा के बीच राजनयिक विवाद की वजह से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है. इसको लेकर कनाडा में पढ़ रहे छात्रों या वहां काम रहे भारतीयों के परिवार परेशान हो गए. उनके मन में कई तरह के सवाल हैं. इसी को लेकर भारत सरकार ने कहा है कि छात्रों के परिजनों को डरने की जरूरत नहीं है. छात्रों के भविष्य पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा.

भारत और कनाडा के बीच चल रही तनातनी को लेकर कनाडा में पढ़ रहे छात्रों के परिवार दहशत में आ की चिंता दूर कर दी है. सरकार की ओर से कहा गया है कि छात्रों के परिजनों को डरने की जरूरत नहीं है प्रेस कॉन्फ्रेस में कनाडा को लेकर एक-एक सवाल का जवाब दे दिया. सरकार ने कनाडा के साथ-साथ पू स्पष्ट कर दिया. बहुत लोगों के मन में कनाडा और भारत के रिश्तों में आई खटास को लेकर कई सवाल है

मोदी सरकार ने दिए सभी सवालों के जवाब

पहला सवाल यह है कि कनाडा में रह रहे छात्रों का क्या होगा? भारत में छात्रों के माता-पिता उनके भवि लेकर भारत सरकार ने सबसे पहले कनाडा में पढ़ रह छात्रों को लेकर चिंता दूर करने वाला बयान दिया है रिश्तों का असर भारत के छात्रों पर नहीं पड़ेगा. यहां तक कि वीजा पर लगाई गई अस्थाई पाबंदी का अस यानी कनाडा में पढ़ रहे छात्रों के परिजनों को डरने की कोई जरूरत नहीं है.

वहीं दूसरा सवाल यह है कि कनाडा के प्रधानमंत्री टूडो के आरोप को भारत कैसे देख रहा है? इसका जव है. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि खालिस्तानी आतंकी की हत्या में भारत की कोई भूमिका नहीं है. कनाड नहीं दिए गए हैं. भारत मानता है कि कनाडा के प्रधानमंत्री के आरोप के पीछे सियासी टूल किट हैं.

तीसरा सवाल यह है कि भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सर्विस रद्द क्यों की? इसको लेकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों को खालिस्तानी आतंकी खुलेआम धमकी दे रहे हैं. खालिस्तानी आतंकियों पर कनाडा सरकार की नरमी की वजह से भारतीय दूतावास में काम करना इस वक्त मुश्किल है. लिहाजा इस वजह से अस्थाई तौर पर वीजा सर्विस रद्द कर दी गई है. दुनिया के किसी कोने में रहने वाले कनाडा के लोगों को भारत वीजा नहीं देगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*