मोदी सरकार का नया खेल: CAA के बाद लाने जा रही है एक और नया कानून, जानकर चौंक जाएगे आप

मोदी सरकार जब से दुबारा केंद्र मे आयी है उसके बाद से कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटा दी, राम मंदिर का फैसला आ गया, नागरिकता कानून लागू करवा लिया, इसके बाद अब एक और कानून लाने जा रही है, आइए जानते है क्या है पूरी खबर-

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया है कि केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून के बाद अब जनसंख्या नियंत्रण कानून ला सकती है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में प्रधानमंत्री मोदीजी से बात कर चुकी हैं और उनको लगता है कि मोदी सरकार इस विषय मे विचार कर रही है।

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, एक समय था जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया जाना असंभव बताया जा रहा था। धमकियां दी जा रही थीं कि यदि ऐसा हुआ तो खून की नदियां बह जाएंगी। कश्मीर में कोई तिरंगा झण्डा पकड़ने वाला नहीं मिलेगा। लेकिन यह सरकार देशहित में कोई भी कानून लाना पड़े, तो ला सकती है।

राज्यमंत्री ने कहा, अब सबको विश्वास हो गया है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट सकता है और राम मंदिर का फैसला भी आ सकता है तो देश के लिए जो भी कानून जरूरी हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे अवश्य लाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*