चौकाने वाली खबर: भाजपा के 100 से अधिक विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा में धरने पर बैठे, जानिए वजह

उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. बीजेपी विधायकों के साथ-साथ विपक्ष के भी विधायक सदन में धरने पर बैठे हैं. विधायकों की संख्या 100 से 150 के करीब बताई जा रही है.ये विधायक एकता जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं.

  • अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे बीजेपी विधायक
  • बीजेपी विधायक नंद किशोर को बोलने से रोका गया

उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा के अंदर धरने पर बैठे हैं. बीजेपी विधायकों के साथ-साथ विपक्ष के भी तमाम विधायक सदन में धरने पर बैठे हैं और विधायक एकता जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, जिन्हें मनाने में यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जुटे हुए हैं.

धरने पर बैठे विधायकों की संख्या 100 से 150 के करीब बताई जा रही है. दरअसल, गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर सदन में अपनी बात रख रहे थे, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया. नंद किशोर का आरोप है कि उन्हें गाजियाबाद पुलिस ने प्रताड़ित किया है. इसी बात को लेकर वह विधानसभा में अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन सदन के अंदर उन्हें बोलने नहीं दिया गया.

नंद किशोर इस बात से नाराज होकर विधानसभा के अंदर धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्हें अन्य विधायकों का भी साथ मिला. इस बीच हंगामा बढ़ने के बाद सदन की कार्यवाही 45 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है. सपा एमएलसी आनंद भदौरिया ने कहा कि विधानसभा कल तक स्थगित होने के बाद भी भाजपा के 100 से ज़्यादा विधायक सदन में अपनी ही सरकार में उपेक्षित होने के कारण बैठे

उन्होंने कहा कि इस समय सदन में विपक्ष सहित 200 से ज़्यादा विधायक सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ धरने पर बैठे हैं. यानी सरकार अल्पमत में है. समय से पहले जनता को कुकर्मियों से निजात मिलने की उम्मीद.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*