सुरीर में तेज रफ्तार कार ने बाइक वैन में मारी टक्कर, चार की मौत, पांच घायल

यमुना एक्सप्रेस वे पर कार के अनियंत्रित होने से हुआ हादसा, पुलिस ने कार चालक सहित तीन को लिया हिरासत में
यूनिक समय, नौहझील (मथुरा)। यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया। सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही वैन को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की चपेट में एक बाइक भी आ गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।
हादसा मथुरा के कोतवाली सुरीर क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 84 के समीप हुआ। बताया जाता है कि नोएडा से आगरा की ओर आ रही तेज रफ्तार आई 20 कार सोमवार सुबह नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी। थाना सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 84 के समीप अचानक बेकाबू हुई कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक व कार सवार लोगों को रौंद दिया। बाइक सवार सुरेंद्र कुमार, (32 वर्ष) पुत्र सूरज प्रसाद निवासी हंसी परजी सराय मेहदीराय प्रतापगढ़ एवं धर्मेंद्र (40) पुत्र हीरालाल निवासी चूना चंडी मंदिर कैंट पंचकूला हरियाणा के साथ ओमनी कार में सवार भीकम सिंह (50) व महेश कुमार निवासीगण किरावल नगर दिल्ली, की मौत हो गई। कार में सवार पवन कुमार, राजेंद्र कुमार, सुरेश कुमार एवं श्रुति निवासी दयालपुर दिल्ली घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है।
यह हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक कार में फंस गई। सूचना पर पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने आई 20 कार में सवार चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल एवम मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेज दिए।
कार सवार प्रेमपाल सिंह ने बताया कि वह कार में सत्संग में शामिल होने जसराना के समीप सलेमपुर जा रहे थे। सुरीर के समीप लघु शंका के लिए गाड़ी को किनारे लगा कर उतर रहे थे कि पीछे से आ रही बेकाबू कार ने वहां खड़ी बाइक और उनकी कार में सवार लोगों को रौंद दिया। मृतक सुरेंद्र के भाई अजित ने फोन पर बताया उनका भाई फुफेरे भाई धर्मेंद्र के साथ प्रतापगढ़ जा रहे थे। इंस्पेक्टर अनूप सरोज ने बताया कि हादसे के जिम्मेदार आई 20 कार के आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया है।
——————————————

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*