सांसद हेमामालिनी को बताई यमुना की दुर्दशा, सात अगस्त से आमरण अनशन करेंगे

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। श्री यमुना जल प्रदूषण मुक्ति मंच का प्रतिनिधि मंडल सांसद हेमा मालिनी से वृंदावन स्थित उनके आवास पर मिला। उनको प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने वर्तमान में यमुना की स्थिति से अवगत कराते हुए 23 मार्च 2015 में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा यमुना भक्तों से की गई घोषणा पर अमल ना होने पर नाराजगी जाहिर की । कहा की उस ओर कोई भी प्रयास धरातल पर नहीं हुआ है । न ही इसकी कोई शुरूआत हुई।

सांसद ने गंभीरता के साथ सभी बातों को सुना। प्रदूषण पर वह भी व्यथित दिखीं। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई की योजनाओं की घोषणाओं अंतर्गत यमुना में प्रवाहित हो रहे वृंदावन से गोकुल के मध्य 22 किलोमीटर किनारों को डाइवर्ट करने एवं हथिनी कुंड से एक बड़ी पाइपलाइन के माध्यम से वृंदावन में यमुना जल लानी की घोषणा पर तुरंत कार्य होने की मांग की। सांसद ने सरकार के सामने बात रखने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस पर कोई शुरूआत नहीं हुई तो सात अगस्त से यमुना भक्त यमुना तट पर आमरण अनशन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से कहा कि आप स्वयं मोटर बोट या नाव के माध्यम से यमुना में प्रदूषण की स्थिति का जायजा लें। इस पर सांसद ने सहमति प्रकट की।

कहा कि दिल्ली पहुंचते ही केंद्र सरकार के सामने इस समस्या के समाधान को गति दिलवाने का प्रयास करेंगी। साथ ही संभव हुआ तो आप लोगों को दिल्ली लेकर चलेंगी। आपको आमरण अनशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। प्रतिनिधि मंडल में संजय हरियाणा, अमित भारद्वाज, मनीष गुप्ता एडवोकेट, प्रदीप शर्मा एवं नरेश शर्मा आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*