
यूनिक समय, मथुरा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मथुरा में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन का मुख्य आकर्षण सदर तहसील परिसर में आयोजित होने वाला वृक्षारोपण कार्यक्रम रहेगा, जिसका शुभारंभ सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी करेंगी।
कार्यक्रम में वन विभाग, नगर निगम, ग्राम विकास विभाग समेत कई अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी भी भाग लेंगे और वृक्षारोपण करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से सभी संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि यह अभियान सिर्फ एक दिन की औपचारिकता तक सीमित न रहे, बल्कि लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख और संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाए।
वन विभाग के डीएफओ रजनीकांत मित्तल ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों—जैसे मांट, छाता, गोवर्धन, नौहझील, फरह और बलदेव—में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इन स्थानों पर नीम, पीपल, बरगद, गुलमोहर, अर्जुन, अमलतास, आम, जामुन और शहतूत जैसी स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे।
स्कूलों के छात्र भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों द्वारा जागरूकता रैलियां निकाली जाएंगी, जिनमें ‘पर्यावरण बचाओ – भविष्य संवारो’ और ‘एक वृक्ष, सौ फायदे’ जैसे प्रेरणादायक नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
स्थानीय निवासी दिनेश उपाध्याय ने कहा कि सांसद हेमा मालिनी स्वयं कार्यक्रम में भाग ले रही हैं, यह सभी के लिए प्रेरणादायक है। यदि इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएं तो मथुरा को और अधिक हरा-भरा बनाया जा सकता है।
यह आयोजन केवल एक प्रतीकात्मक प्रयास नहीं, बल्कि मथुरा के पर्यावरण को दीर्घकालिक रूप से संवारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Leave a Reply