
कार्यालय संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। स्थान- होली गेट द्वार। उसके ठीक सामने लगा था एमआर ग्रुप का स्टाल। शहर के समाजसेवी एमआर ग्रुप के एमडी सुनील अग्रवाल ने अपने पिताजी की स्मृति में श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा कवच के रुप में मास्क व सेनिटाइजर वितरण के लिए कैंप लगाया।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने फीता काटने के बाद आम लोगों को मास्क व सेनिटाइजर देकर शुरूआत की। उन्होंने नि:शुल्क मास्क व सेनिटाइजर वितरण की सराहना की। उम्मीद जताते हुए कहा कि आगे भी सुनील अग्रवाल इसी तरह के रचनात्मक कार्यों को करते रहेंगे ।
एमआर ग्रुप के एमडी सुनील कुमार अग्रवाल ने कहा कि उनके पिताजी स्व. सुरेश चंद्र अग्रवाल द्वारा दिखाए गए मार्ग तथा उनके नाम को सजीव रखने के लिए इस ट्रस्ट का गठन किया गया है।
समाज एवं धर्म के कार्यों को करने के लिए वह कटिबद्ध है। कार्यक्रम से पहले सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस मौके पर एसपी सिटी एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक कमल किशोर सीओ सिटी वरुण कुमार सीओ ट्रैफिक एनपी सिंह, सिटी मजिस्टे्रट जवाहर लाल श्रीवास्तव, एसडीएम सदर क्रांति शेखर, जीएलए विश्वविद्यालय के सीईओ नीरज अग्रवाल, स्वीटी परिवार के कंहैया लाल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल तथा सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply