हरिनाम संकीर्तन के साथ निकाली मुडिया शोभायात्रा

गुरु भक्ति में सिर मुड़ाकर संत थिरकते हुए चल रहे थे
डीएम एसएसपी ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर मुडिया शोभायात्रा पर वर्षाये पुष्प
गोवर्धन। कस्बे के चकलेश्वर से स्थित श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर से मुडिया पूर्णिमा शोभायात्रा पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में भाग ले रहे संत व भक्तों पर डीएम एसएसपी ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर पुष्प वर्षा करके चार चांद लगा दिये। इस अदभुत नजारे को श्रद्धालु अपने मोबाइल व कैमरे में कैद करते हुए देखे गये।


मंगलवार को गिरिराजधाम में मुडिया शोभायात्रा में ब्रज के प्रमुख स्थलों से आये सिर मुडाये गौडिया संत हरिनाम संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। राधा श्याम सुंदर मंदिर के महंत रामकृष्ण दास के नेतृत्व में निकाली गई इस शोभायात्रा में सनातन गोस्वामी का डोला आकर्षण का केन्द्र रहा। हरे कृष्णा, होरे राम राम राम हरे हरे के संकीर्तन की गूंज से गोवर्धन धाम की गलियां गुंजायमान हो उठी। भक्ति का अनूठा संगम, दशकों बाद भी आस्‍था से परिपूर्ण परंपरा और भक्‍तों का उमड़ता रेला। गुरु के सम्‍मान में सिर मुड़ाकर जब मुडि़या भक्‍तों ने यात्रा निकाली तो जैसे हर शीश उनके आगे नतमस्‍तक हुआ। मुडि़या पूर्णिमा मेला के जिस रंग को देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं वह भक्तिमय दृष्‍य मंगलवार को देखने को मिला। गुरु के सम्मान में सिर मुड़ाकर मुड़िया भक्तों ने यात्रा निकाली।मृदंग और ढोल की थाप पर जब मुडिया भक्त संकीर्तन की धुनों पर थिरकते चल रहे थे।
यह शोभायात्रा गिरिराज मुकुट मंदिर, दसविसा, हरदेवजी मंदिर होकर सौंख अड्डा, दानघाटी मंदिर, जतीपुरा मोड, बड़ा बाजार, हाथी दरवाजा, नगर पंचात कार्यालय होकर पुन: राधा श्याम सुंदर मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर व आरती उतारकर भक्तों ने स्वागत किया। दूसरी शोभायात्रा चेतन्य महाप्रभु मंदिर चकलेश्वर से शाम चार बजे निकाली जायेगी।
दूसरी ओर आज सुबह की निकाली गई शोभायात्रा पर डीएम सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी शलभ माथुर ने डीएवी इंटर कालेज के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में सवार होकर मुडिया शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की। इस अद्भुत नजारे को देशी विदेशी भक्त अपने कैमरे व मोबाइल में कैद करते दिखाई दिये।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*