मुंबई। डोंगरी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत गिर गई है। जानकारी के मुताबिक, टंडेल स्ट्रीट स्थित ‘केसरबाई’ नाम की इमारत करीब 11:40 बजे ढह गई. लगातार हो रही बारिश के कारण ये हादसा हुआ. हादसे के बाद मलबे में कम से कम 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. अभी तक एक बच्चे सहित पांच लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा सका है. उन्हें इलाज के लिए जेजे अस्पताल पहुंचाया गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की 3 टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. तंग गली होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. ऐसे में यहां के स्थानीय लोग ही मदद में जुट गए हैं. लोगों ने ह्यूमन चेन बना ली है और मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं.
ये इमारत करीब 80-100 साल पुरानी बताई जा रही है. बीएमसी ने इस जर्जर इमारत की चेतावनी भी दी थी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, जब बिल्डिंग गिरी, तो इसमें 40 लोग मौजूद थे. एक बच्चे को अभी-अभी मलबे से जिंदा निकाला गया है. बाकी लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश की जा रही है.
Mumbai: Kesarbai building has collapsed at Tandel street, in Dongri. More than 40 people are feared trapped. pic.twitter.com/H2eVbtgaH6
— ANI (@ANI) July 16, 2019
NDRF के मुताबिक, गली संकरी होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. आसपास की इमारतों को भी खाली कराया गया है. प्रशासन की मदद करने के लिए स्थानीय निवासी भी सामने आए हैं.
हादसे के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, मलबे में 15 परिवार फंसे हुए हैं. फिलहाल फोकस रेस्क्यू ऑपरेशन पर है, हादसे की जांच की जाएगी.
BMC Disaster Management Cell: Kesarbai building has collapsed at Tandel street, in Dongri, Mumbai. More than 40 people are feared trapped pic.twitter.com/AKIz2Sf1Pv
— Mumbai Mirror (@MumbaiMirror) July 16, 2019
Leave a Reply